Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 576 मामले, 2 डॉक्टरों सहित 18 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 576 मामले, 2 डॉक्टरों सहित 18 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव

मंगलवार की शाम 6 बजे तक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 576 हो गई, जिनमें से 21 लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 7 लोगों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 07, 2020 22:43 IST
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Image Source : INDIA TV मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार की शाम 6 बजे तक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 576 हो गई, जिनमें से 21 लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, आपको बता दें कि मंगलवार की दोपहर तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 525 केस थे, जो शाम तक बढ़कर 576 हो गए। इनमें 2 डॉक्टरों सहित 18 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली कैंसर इंस्टिट्यूट के 2 डॉक्टरों सहित अस्पताल के 18 मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस अभी लोकली स्प्रेड नहीं हुआ है यानि स्टेज 3 तक नहीं पहुंचा है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के फिलहाल 2 मुख्य केंद्र हैं, पहला निजामुद्दीन और दूसरा दिलशाद गार्डन।

कोरोना वायरस के इन दोनो मुख्य केंद्रों पर दिल्ली सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है और इन दोनो जगहों पर रेंडम टेस्टिंग की योजना है जिसके लिए 1 लाख रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को पांच सूत्री कार्य योजना की घोषणा की और कहा कि शहर के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी।

वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यदि शहर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते रहे और सक्रिय मामले 30000 तक चले गये तो दिल्ली सरकार चरणबद्ध तरीके से निजी अस्पतालों एवं होटलों के 12000 कमरे अपने अधीन ले लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन निजी अस्पतालों-- मैक्स साकेत (318), अपोलो (50) और गंगाराम अस्पताल (42) में 400 बिस्तर तय किये हैं। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, जी बी पंत अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को विशेष कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘फिलहाल, इस समय 2,950 बेड कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित हैं। यदि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 3000 को पार कर गये तो हम जीटीबी अस्पताल में 1500 बिस्तरों का उपयोग करेंगे और इसके बाद हमारे पास 4500 मामलों के लिए व्यवस्था होगी।’’ 

उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार सरकार कोविड-19 के ऐसे 10000 मरीजों के लिए विवाहघरों एवं धर्मशालाओं में प्रबंध करेगी जिन्हें यकृत, हृदय संबंधी रोग नहीं हैं और वे 50 साल से कम उम्र के हैं। मुख्यमंत्री ने पांच सूत्री कार्य योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इसमें पांच टी शामिल हैं। इनमें टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार), टीम-वर्क (मिलकर काम करना) और ट्रैकिंग (नजर रखना) हैं।’’ पहले टी के तहत सरकार अति प्रभावित क्षेत्रों में एक लाख जांच कराएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘बिना बड़े पैमाने पर परीक्षण के वायरस तेजी से फैल सकता है। दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर परीक्षण के माध्यम से प्रभावित लोगों की पहचान की। हम बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘50,000 किटों की खरीद का ऑर्डर दिया गया है और अब आपूर्ति होने भी लगी है। जब जांच किट आने लगेंगे तब हम शुक्रवार से एक लाख लोगों का तीव्र परीक्षण शुरू करेंगे।’’ 

ये परीक्षण निजामुद्दीन और दिलशाद गार्डन जैसे अतिप्रभावित क्षेत्रों में किये जाएंगे। निजामुद्दीन मरकज देश में अतिप्रभावित क्षेत्र के रूप में उभरा है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के फोन नंबर पुलिस को देंगे ताकि उनका पता लगाया जा सके कि उन्होंने आसपास के इलाकों में आवाजाही की थी या नहीं।’’

उन्होंने कहा कि उन लोगों का प्रभावी तरीके से पता लगायेगी जो कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये हैं और ऐसे 27,702 लोगों के फोन नंबर पुलिस को उनकी आवाजाही पर नजर रखने के लिए दिये गये हैं जिन्हें पृथक वास का निर्देश दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने 30 हजार मामलों से निपटने का बंदोबस्त कर लिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement