Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली मंत्रिमंडल ने आशाकर्मियों के लिए प्रोत्साहन राशि दोगुनी की

दिल्ली मंत्रिमंडल ने आशाकर्मियों के लिए प्रोत्साहन राशि दोगुनी की

मंत्रिमंडल ने आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्य प्रोत्साहन राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह अन्य श्रेणियों में भी प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी गई है...

Reported by: Bhasha
Published : May 22, 2018 23:06 IST
arvind kejriwal
arvind kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली की आप सरकार ने आशा कर्मियों की प्रोत्साहन राशि : इंसेटिव : को आज दोगुना करने का फैसला किया। इस राशि को 1500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें प्रसवकालीन अवधि में छह महीने के लिये 2000 रुपये का मातृत्व लाभ देने का भी फैसला किया गया है।

सरकार ने एक वक्तव्य में कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने एक्रीडिटेड सोशल हेल्थ ऐक्टिविस्ट (आशा) योजना के तहत प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वक्तव्य में कहा गया, ‘‘मंत्रिमंडल ने आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्य प्रोत्साहन राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह अन्य श्रेणियों में भी प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी गई है।’’

इसमें यह भी कहा गया है कि गर्भावस्था के दौरान आशाकर्मियों की मदद करने के लिए प्रसवकालीन अवधि में छह महीने तक प्रतिमाह 2000 रुपये का मातृत्व लाभ प्रदान करने का फैसला किया गया है।

आशा दिल्ली में रहने वाली तकरीबन एक करोड़ से अधिक की आबादी के लिए स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार में मदद करती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement