Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में रात में पड़ी बारिश की फुहारों ने सुधारी वायु की गुणवत्ता, 'गंभीर' से 'बहुत खराब' हुई

दिल्ली में रात में पड़ी बारिश की फुहारों ने सुधारी वायु की गुणवत्ता, 'गंभीर' से 'बहुत खराब' हुई

बारिश ने हवा में घुले सूक्ष्म कणों को कम करने में मदद की। दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह से हल्की बारिश होने के कारण इसमें और कमी जारी रह सकती है।

Edited by: India TV News Desk
Published : November 14, 2018 17:39 IST
delhi air pollution
delhi air pollution

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात हुई बारिश से वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' से सुधर कर 'बहुत खराब' पर आ गया। दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बुधवार दोपहर 12 बजे तक सुधार देखा गया। दिल्ली में मंगलवार चार बजे के एक्यूआई 409 या 'गंभीर' स्तर के मुकाबले बुधवार दोपहर 12 बजे तक एक्यूआई 336 रहा, जो 'बहुत खराब' दर्ज किया गया।

बारिश के कारम पीएम2.5 के स्तर में भी कमी आई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया, "बारिश ने हवा में घुले सूक्ष्म कणों को कम करने में मदद की। दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह से हल्की बारिश होने के कारण इसमें और कमी जारी रह सकती है।" दिल्ली में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सात मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई।

अधिकारी ने कहा, "सुबह साढ़े आठ बजे के बाद आया नगर में 1.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है।" वायु गुणवत्ता व मौसम अनुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, बुधवार सुबह पीएम10 का स्तर भी 'गंभीर' से सुधर कर 'औसत' श्रेणी में आ गया।

दिल्ली में बुधवार 12 बजे तक पीएम2.5 का औसत 182 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जबकि मंगलवार शाम छह बजे तक यह 271 था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement