Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR में छाई दमघोंटू धुंध, कई जगह 500 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली-NCR में छाई दमघोंटू धुंध, कई जगह 500 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

स्थिति यह है कि दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण मंगलवार सुबह भी गहरी धुंध छाई रही। कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 तक भी दर्ज किया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 10, 2020 7:41 IST
दिल्ली-NCR में छाई दमघोंटू धुंध, कई जगह 500 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
Image Source : PTI दिल्ली-NCR में छाई दमघोंटू धुंध, कई जगह 500 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में हवा जहरीली होती जा रही है। यहां सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के ही कई क्षेत्रों में हवा की क्‍वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण मंगलवार सुबह भी गहरी धुंध छाई रही। कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 तक भी दर्ज किया गया। इन इलाकों में दिल्ली का द्वारका भी शामिल है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में AQI 486, आनंद विहार में AQI 487, द्वारका में AQI 500, जहांगीर पुरी में AQI 493, मुंडका में AQI 500, नरेला में AQI 489 और रोहिणी में AQI 500 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर श्रेणी' में आता है। इसके अलावा ITO पर 469, IGI एयरपोर्ट पर 497 AQI और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर 500 AQI दर्ज किया गया है। यह भी 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। ऐसे में दिल्ली की बहुत सी जगहों पर AQI का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।

इतना ही नहीं, दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम में भी बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 481 (गंभीर), सेक्टर- 116 में AQI 499 (गंभीर) दर्ज किया गया है। वहीं, गुरुग्राम सेक्टर 51 में AQI 497 (गंभीर) और विकास सदन में AQI 492 दर्ज किया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement