नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़े में कपड़ों के एक गोदाम में भीषण आग लगने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में 2 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदाम में आग लगने से इसमें 13 लोग फंस गए थे। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि आग लगने की सूचना फोन के जरिए रात 12 बज कर 30 मिनट पर मिली जिसके बाद आठ अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका।
इस 3 मंजिला इमारत के एक संकरी गली में मौजूद होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें पेश आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि इसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया। किराड़ी की जिस बिल्डिंग में यह आग लगी उसमें 2 परिवार रहते थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू किया। हालांकि इनमें से 9 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिससे यह और भड़क गई। इसके चलते दमकलकर्मियों के बचाव कार्य में काफी मुश्किलें पेश आईं।
मृतकों की शिनाख्त राम चंद्र झा (65), सुदरिया देवी (58), संजू झा (36) और उदय चौधरी (33) एवं उसकी पत्नी मुस्कान (26) तथा उनके बच्चों अंजलि (10), आदर्श (सात) और तुलसी (छह महीने) के रूप में की गई है। अधिकारियों ने तीन लोगों को बचा लिया जिनकी पहचान पूजा (24) और उसकी बेटियों आराध्या (तीन) और सौम्या (10) के रूप में की गई है। इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं मिला। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने के कारण इमारत आंशिक रूप से ढह गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े का गोदाम था। कपड़े के गोदाम में ही सबसे पहले आग लगी जिसने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दिल्ली में यह पिछले 15 दिनों में आग लगने का दूसरा बड़ा मामला है। आपको बता दें कि 15 दिन पहले ही दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई थी।