Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पहले मर्डर किया फिर खून से लिखा 'मेरी बहन के साथ रेप हुआ था'

पहले मर्डर किया फिर खून से लिखा 'मेरी बहन के साथ रेप हुआ था'

देहरादून: देहरादून के पॉश इलाके में एक नौजवान शख्स की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दीवार पर क़ातिल ने खून से एक संदेश लिखा 'मेरी बहन के साथ रेप हुआ था'। पुलिस दीवार

Himanshu Kushwaha
Updated : September 07, 2015 14:53 IST
मर्डर करके खून से लिखा...
मर्डर करके खून से लिखा 'मेरी बहन के साथ रेप हुआ था'

देहरादून: देहरादून के पॉश इलाके में एक नौजवान शख्स की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दीवार पर क़ातिल ने खून से एक संदेश लिखा 'मेरी बहन के साथ रेप हुआ था'। पुलिस दीवार पर खून से लिखे मैसेज से क़ातिल तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

पुलिस को मिले आधार कार्ड के मुताबिक, मरने वाले शख़्स का नाम नीरज है और उसकी उम्र 27 साल है। यूपी के मुरादाबाद के मझोला का रहने वाला नीरज दो दिन पहले ही देहरादून आया था और इसी कोठी में रूका था। कोठी नीरज के उस इंस्टिट्यूट के मालिक ज्ञानेंद्र की है जहां से नीरज ने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी की थी।

नीरज की हत्या की जांच कर रही पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर दीवार पर लिखे संदेश का मतलब क्या है। नीरज की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस को उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की सच्चाई जानने में जुटी है।

मैसेज को ख़ून से क्यों लिखा गया है, क्या इसका मतलब ये तो नहीं क़ातिल नीरज से बेइंतहा नफरत करता था।

नीरज के मकान मालिक से भी पूछताछ की गई है। मकान मालिक के मुताबिक नीरज बहुत अच्छा लड़का था किसी से कोई ऐसे दुश्मनी भी नहीं थी।

फिलहाल, पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं नीरज ने किसी लड़की के साथ कोई ऐसा काम तो नहीं किया जिसके बाद हत्यारे ने नीरज को इस तरह से बेरहमी से मारने की प्लानिंग की हो।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement