Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड पहुंचा ‘नामकरण कार्यक्रम’, बदला जाएगा देहरादून हवाई अड्डे का नाम

उत्तराखंड पहुंचा ‘नामकरण कार्यक्रम’, बदला जाएगा देहरादून हवाई अड्डे का नाम

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने कुल 27 प्रस्तावों को पारित किया है।

Edited by: Bhasha
Updated : November 25, 2018 10:15 IST
देहरादून हवाई अड्डा
देहरादून हवाई अड्डा

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को देहरादून हवाई अड्डे का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के फैसले पर मुहर लगा दी है। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम बदलकर वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। 

सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने शिकायतों के निस्तारण और समयबद्ध सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सार्वजनिक सेवाओं हेतु उत्तराखंड राज्य एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को भी अपनी स्वीकृति दी है। 

बता दें कि मंत्रिमंडल ने कुल 27 प्रस्तावों को पारित किया है। इसमें राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय शीत सत्र चार दिसम्बर से बुलाने का प्रस्ताव भी शामिल है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement