![Defense Minister Rajnath Singh warns Pakistan to not repeat 1971 Mistake](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को 1971 की गलती नहीं दोहराने की चेतावनी दी है। बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंति समारोह में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को यह चेतावनी दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव हारना पसंद करेगी लेकिन देश के साथ धोखा कभी बर्दास्त नहीं करेगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि वे पाकिस्तान को सुझाव दे चुके हैं कि 1971 की गलती न दोहराए वरना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का क्या होगा समझ लेना। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया, और यह पड़ोसी देश को हजम नहीं हो रहा।