Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को आज संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को आज संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सेना के कमांडरों के चार दिवसीय सम्मेलन को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 27, 2020 8:28 IST
Rajnath singh
Image Source : FILE आर्मी कमांडरों के सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: सेना के कमांडरों के चार दिवसीय सम्मेलन को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई जिसमें पहले दिन 13 लाख कर्मियों वाले बल में मानव संसाधन प्रबंधन से संबंधित मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। 

सूत्रों के मुताबिक आज कमांडरों के सम्मेलन में पूर्वी लद्दाख में चीन से लगती सीमा पर भारत की युद्धक तैयारियों की समग्र समीक्षा करने की उम्मीद है। सोमवार को कमांडरों ने युवा प्रतिभाओं, पदोन्नति से संबंधित मुद्दों और सेना के सभी रैंक के कर्मियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के मुद्दे पर गहन विमर्श किया। सेना का यह साल में दो बार होने वाला आयोजन है। 

आज कमांडरों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना के प्रमुख एअर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया संबोधित करेंगे। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement