Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. थके, हारे लोग मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते: रविशंकर प्रसाद

थके, हारे लोग मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर मर्यादा भूल जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी जनसभाओं में उच्चतम न्यायालय के जजों और ऐसे मामले की चर्चा करते हैं जिन पर न्यायालय द्वारा निर्णय लिया जा चुका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 27, 2018 18:48 IST
केन्द्रीय मंत्री...- India TV Hindi
Image Source : PTI केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।

पटना: केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को दावा किया कि थके-हारे लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारवां (2019 के आम चुनावों में मोदी की जीत) को नहीं रोक सकते। मोदी नीत केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘हारे हुए और थके हुए लोग मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते।’’ उन्होंने राहुल पर मर्यादा भूल जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी जनसभाओं में उच्चतम न्यायालय के जजों और ऐसे मामले की चर्चा करते हैं जिन पर न्यायालय द्वारा निर्णय लिया जा चुका है। 

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के कई अन्य मंत्रियों नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी ठाकुर की मौजूदगी में पिछले चार सालों के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार के साथ चर्चा की गई। पार्टी के नेताओं ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों को जीतने के साथ "फिर एक बार मोदी सरकार" का संकल्प लिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement