नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर लाल किले के पास हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू का दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया है और वह वीडियो में किसान नेताओं को धमकी दे रहा है। लाल किले पर दंगे के आरोपी दीप सिद्धू ने किसान नेताओं पर पलटवार किया है, किसान नेताओं ने दीप सिद्धू को लाल किले दंगे का मास्टरमाइंड बताया था। अब वीडियो के जरिए दीप सिद्धू ने किसान संगठनों के नेताओं को उनकी पोल खोलने की धमकी दी है। दीप सिद्धू ने कहा, “अगर मैं बोलने पर आ गया...राज़ खोलना शुरू किया तो किसान नेताओं को दिल्ली से भागने का रास्ता तक नहीं मिलेगा।”
पढ़ें- दिल्ली में भूंकप
दीप सिद्धू ने किसान नेताओं के उस आरोप पर भी पलटवार किया जिसमें कहा जा रहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी का आदमी है, दीप सिद्धू ने कहा, “मुझे BJP और RSS का आदमी कह रहे हो, लाल किले पर निशान साहिब और किसानी का झंडा क्या कोई BJP और RSS का आदमी लगाएगा? इसे सोच कर देखो, कोई तो इसके पीछे दलील हो, अगली बात क्या कोई कांग्रेस का आदमी लगाएगा? क्या कोई ऐसा आदमी लगाएगा जिसे चुनाव लड़ना है”
पढ़ें- रेप के बाद धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिए धमका रहे थे बाप-बेटे, पुलिस ने सिखाया सबक
दीप सिद्धू ने किसान नेताओं को कहा, “एक आदमी को गद्दार कह कर, उन सब को गद्दार बोल रहे जो वहां गए थे, इसमें आपकी बदनीयत नजर आ रही है, आपको किसी भी चीज के लिए दर्द नहीं है या तो आप समझना नहीं चाहते या समझते हुए भी नहीं समझ रहे कि आदमी पर आरोप लगाओ, जो अब तक फैसले लिए हैं आप लोगों ने, आप में सबसे बड़ी चीज अहंकार है”
पढ़ें- Kisan Andolan: गाजीपुर सीमा से लगातार घर लौट रहे हैं प्रदर्शनकारी, रात को कट गई थी बिजली की सप्लाई
वैसे, दीप सिद्धू भी दूध का धुला नहीं है, अब जब FIR दर्ज हो चुकी है, किसान नेताओं ने जब सारी हिंसा का ठीकरा दीप सिद्धू पर फोड़ दिया तो अब वो सफाई दे रहा है, किसान संगठनों के नेताओं की पोल खोलने की धमकी दे रहा है। दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों का एक्टर और पेशे से वकील है, वह लाल किले पर दंगाइयों को भड़काने का आरोपी है, सिद्धू लाल किले पर दंगाइयों के बीच झंडे के साथ मौजूद था, लाल किले पर झंडा फहराने का फेसबुक लाइव किया।
पढ़ें- दिल्ली NCR में छाया घना कोहरा, ठंड को लेकर IMD ने जताया ये अनुमान
दीप सिद्धू कई बार सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच कई बार नजर आ चुका है और अब उपद्रव की घटना के बाद किसान संगठनों ने उससे पल्ला झाड़ लिया है। 16 जनवरी को NIA ने दीप सिद्धू को समन भेजा था, सिख फॉर जस्टिस मामले की जांच में पेश होने का समन दिया गया था, 15 दिसंबर 2020 को दर्ज मामले में सिद्धू को समन दिया गया था। दीप सिद्धू के अलावा लाल किला हिंसा केस में लक्खा सिधाना भी आरोपी है, लक्खा का असली नाम लखबीर सिंह है, वो पंजाब के बठिंडा का रहना वाला है, लक्खा गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बना, उस पर पंजाब में 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं, हत्या, लूट, फिरौती, आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। लक्खा कई साल जेल में रह चुका है। ज्यादातर केस में सबूत के अभाव में बरी हो चुका है।
पढ़ें- Tractor Rally Photos: तस्वीरों में देखिए किसानों की ट्रैक्टर परेड