नई दिल्ली: 26 जुलाई यानी कल करगिल विजय दिवस के बीस साल पूरे हो जाएंगे। उससे एक दिन पहले आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि 1999 में पाकिस्तानी सेना ने बहुत बड़ी गलती की थी और भारतीय फौज के करारे जवाब के बाद पाकिस्तान दोबारा कोई हिमाकत नहीं करेगा।
जनरल बिपिन रावत ने कहा, “मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि दुश्मन दोबारा कोई हिमाकत नहीं करेगा। 1999 में पाकिस्तानी सेना बहुत बड़ी गलती की थी और उन्हें भारत की सरकार और सेना ने जो करारा जवाब दिया था उसे वो भूल नहीं पाएगा।“
आर्मी चीफ ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान फिर कभी ऐसा नहीं करेगा। हम उन्हें कभी भी सफल नहीं होने देंगे, चाहे वे किसी भी ऊंचाई तक जाएं, हम हमेशा उनके पास वापस आएंगे। वे फिर से ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगे।
बता दें कि पूरा देश गर्व के साथ करगिल युद्ध में विजय की बीसवीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर देश भर में श्रद्धांजलि समेत कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। द्रास लेह में भी 20 जुलाई से कारगिल दिवस समारोह जारी है। इस दौरान कई तरह के आयोजनों में देश के जांबाजों को याद किया जा रहा है। यहां वार मेमोरियल को तिरंगे से सजाया गया है।