जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व डीएसपी दविंदर सिंह को 2018 में दिए गए पुलिस मेडल को जम्मू-कश्मीर सरकार ने जब्त कर लिया है। दविंदर सिंह को पहले ही पद से हटाया जा चुका है और उनको बर्खास्त करने की सिफारिश भी भेजी जा चुकी है। दविंदर सिंह आतंकवादियों के साथ एक कार में पकड़ा गया था जिसके बाद से ही वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शनिवार को सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा इरफान अहमद मीर नाम के एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया है जिसपर उनके आतंकी संगठनों के लिए काम करने का आरोप है। माना जा रहा है कि दविंदर सिंह ने दोनों आतंकवादियों को चंडीगढ़ ले जाने और कुछ महीने तक उनके रहने की व्यवस्था के लिए 12 लाख रुपये लिए थे। मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है।
दविंदर सिंह को पुलवामा जिले में 2017 में आतंकवादियों के एक आत्मघाती हमले का मुकाबला करने में उसकी भागीदारी के लिए 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य द्वारा वीरता पदक प्रदान किया गया था।
(Input PTI)