Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राफेल सौदा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जानिए क्‍या बोली निर्माता कंपनी दसाल्ट एविएशन

राफेल सौदा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जानिए क्‍या बोली निर्माता कंपनी दसाल्ट एविएशन

राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को दिए गए फैसले को लेकर राफेल की निर्माता कंपनी दसाल्ट एविएशन की ओर से बयान आ गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 15, 2018 6:54 IST
Rafale Deal
Rafale Deal

राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को दिए गए फैसले को लेकर राफेल की निर्माता कंपनी दसाल्ट एविएशन की ओर से बयान आ गया है। कंपनी ने राफेल लड़ाकू जेट सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। उच्चतम न्यायालय ने अरबों डॉलर के इस सौदे की जांच की मांग खारिज कर दी। 

कंपनी ने कहा, ‘‘दसाल्ट एविएशन उच्चतम न्यायालय द्वारा आज दिये गये फैसले का स्वागत करती है । 23 सितंबर, 2016 को हुए राफेल अनुबंध पर दायर सभी याचिकाएं उच्चतम न्यायलय ने खारिज कर दीं।’’ दसाल्ट एविएशन ने भारत को 36 राफेल जेट विमानों की आपूर्ति के लिए 58,000 करोड़ रुपये का यह सौदा हासिल किया था। कांग्रेस इस सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रही है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने इस दावे का जोरदार खंडन किया है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दसाल्ट एविएशन उच्चतम न्यायालय के इन निष्कर्षों का संज्ञान लेती है कि 36 राफेल विमानों की खरीद से जुड़ी प्रक्रिया, मूल्य निर्धारण, भारतीय ऑफसेट साझेदार के चयन में अनियमितताएं नहीं हुईं।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement