Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामला: NIA ने यूपी के कैराना से 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामला: NIA ने यूपी के कैराना से 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट के मामले में शामली पुलिस की मदद से एनआई ने कैराना से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 02, 2021 16:10 IST
दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामला: NIA ने यूपी के कैराना से 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Image Source : INDIA TV दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामला: NIA ने यूपी के कैराना से 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

नई दिल्ली। दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट के मामले में शामली पुलिस की मदद से एनआई ने कैराना से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, 17 जून 2021 को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल में विस्फोट की घटना हुई थी, जिस संबंध में थाना दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। रेलवे स्टेशन पर हुए इस विस्फोट की जांच एनआईए के सुपुर्द की गई थी। जिसके द्वारा दिनांक 24 जून 2021 को इस मामले में अलग से FIR रजिस्टर की गई।

एनआई ने अपनी जांच के दौरान विस्फोट की घटना में शामिल महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर दो अभियुक्तों इमरान और नासिर को 30 जून 2021 को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। विस्फोट की इस घटना के संबंध में एनआईए द्वारा कार्यवाही के दौरान जनपद पुलिस अधीक्षक शामली से संपर्क कर मदद मांगी गई। 2 जुलाई 2021 को शामली पुलिस की टीम द्वारा एनआईए का सहयोग करते हुए दरभंगा विस्फोट की घटना से जुड़े 2 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर एनआईए के सुपुर्द किया गया है।

सुपुर्द किए गए दोनों व्यक्ति हाजी सलीम/ सलीम अहमद पुत्र मो. यासीन व कफिल अहमद पुत्र शकील अहमद अंसाली निवासी कैराना को एनआईए द्वारा हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही एनआई द्वारा संपादित की जा रही है। 

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट मामले में हैदराबाद से लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों हुए विस्फोट के सिलसिले में एनआईए ने हैदराबाद में रह रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमरान मलिक उर्फ ​​इमरान खान और उसका भाई मोहम्मद नासिर खान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादियों द्वारा देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि दोनों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश में शामली जिले के रहने वाले हैं।

एनआईए ने 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक पार्सल में हुए विस्फोट की जांच अपने हाथ में ली थी और उसके बाद दोनों उसके निशाने पर थे। जांच से पता चला कि पार्सल सिकंदराबाद में बुक किया गया था और सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से वहां पहुंचा था। प्रवक्ता ने कहा कि अपराध स्थल के दौरे और एनआईए की जांच टीम द्वारा महत्वपूर्ण सुराग हासिल करने के बाद प्रारंभिक जांच और आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला है कि लश्कर के शीर्ष आतंकवादियों द्वारा भारत भर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए देश से बाहर से साजिश रची गई है।

उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर काम करते हुए गिरफ्तार आरोपियों ने विस्फोटक (आईईडी) को कपड़े के पार्सल में पैक कर ट्रेन में रख दिया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद चलती ट्रेन में विस्फोट और आग लगाना था ताकि बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान होता।

प्रवक्ता ने कहा, “नासिर खान वर्ष 2012 में पाकिस्तान गया था और स्थानीय रूप से उपलब्ध रसायनों से आईईडी बनाने के लिए लश्कर के आकाओं से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह अपने भाई इमरान के साथ कूट वाले संचार मंचों के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में था।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पटना की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement