Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. संवेदनहीनता की हद, भूकंप पीड़ितों के माथे पर लिखा 'भूकंप'

संवेदनहीनता की हद, भूकंप पीड़ितों के माथे पर लिखा 'भूकंप'

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में प्रशासन ने भूकंप पीड़ितों के इलाज में भद्दा मज़ाक किया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में घायलों के सिर पर पर्ची लगा कर 'भूकंप' लिख दिया गया। 10 साल की बच्ची

Jitendra Kumar @jitendrak23
Updated : April 29, 2015 9:34 IST
भूकंप पीड़ितों के...
भूकंप पीड़ितों के माथे पर लिखा 'भूकंप'

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में प्रशासन ने भूकंप पीड़ितों के इलाज में भद्दा मज़ाक किया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में घायलों के सिर पर पर्ची लगा कर 'भूकंप' लिख दिया गया। 10 साल की बच्ची से लेकर 60 साल के बुजुर्ग के माथे पर यही पर्ची लगी थी।

मेडिकल कॉलेज में भूकंप में घायल लोगों के लिए एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। इसके बाद भी लोगों के सिर पर ऐसी पर्ची लगाने की क्या ज़रूरत पड़ गई, इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है।

पूरा मामला मीडिया के सामने आने पर मेडीकल कॉलेज के अधिक्षक, शंकर झा ने माफी मांगी है।

अस्पतालों में मरीजों का रिकॉर्ड रखने के लिए टैंगिग की जाती है। लेकिन वो टैग हाथ में लगाया जाता है जिससे मरीज की फाइल खोजने और सही दवा देने में ग़लती न हो।

हालांकि देर शाम मरीजों के माथे से पर्ची हटा ली गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail