Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वुहान से भारत लौटने पर भारतीय छात्रों ने कुछ इस तरह मनाया जश्न, देखिए वीडियो

वुहान से भारत लौटने पर भारतीय छात्रों ने कुछ इस तरह मनाया जश्न, देखिए वीडियो

मध्य चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर की आबादी कुल 1.1 करोड़ है, जहां लोग कोरोना वायरस फैलने के बाद काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यहां इस वायरस से अब तक 300 लोगों की मौत हो गई है और 14,000 लोग इससे प्रभावित हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 02, 2020 20:55 IST
China Wuhan
Image Source : ANI Indian students who were brought back from Wuhan, China, dance at the quarantine facility of Indian Army in Manesar, Haryana, where they are currently lodged.

नई दिल्ली। कोरोना वायरल का कहर झेल रहे चीन के वुहान से भारतीयों को निकाला जा चुका है। चीन से भारत लाए गए भारतीय नागरिकों को विशेष निगरानी केंद्र में रखा जा रहा है। ऐसा ही एक केंद्र हरियाणा के मानेसर में भारतीय सेना द्वारा बनाया गया है, जहां लोगों को डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में रखा गया है। रविवार को मानेसर स्थित इस निगरानी केंद्र का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में वुहान से भारत लाए गए छात्र एक हरियाणा गाने पर डांस कर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं। 

कोरोना वायरस महामारी के केंद्र चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का काम पूरा हो गया है। दो चरणों में करीब 650 लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया है। भारतीय विमान से रविवार को चीन से 323 भारतीयों के साथ मालदीव के सात नागरिकों को भी भारत लाया गया। इससे पहले शनिवार को भी एयर इंडिया बोइंग 747 विमान से 324 भारतीयों को स्वेदश लाया गया था।

अपने ट्वीट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत, भारतीय नागरिकों के साथ मालदीव को सात नागरिकों को भी लेकर आया है, क्योंकि भारत अपने पड़ोसियों की चिंता करता है। उन्होंने 'हैशटेग नेबरहुडफर्स्ट एट वर्क अगेन' ट्वीट किया और इस ट्वीट में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को भी टैग किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लोगों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, हालांकि बुखार और फ्लू जैसे लक्षण वाले छह भारतीय रविवार को एयर इंडिया के दूसरे विमान से भारत नहीं आ सके।

मध्य चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर की आबादी कुल 1.1 करोड़ है, जहां लोग कोरोना वायरस फैलने के बाद काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यहां इस वायरस से अब तक 300 लोगों की मौत हो गई है और 14,000 लोग इससे प्रभावित हैं।

इनपुट- ANI/IANS

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement