Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात में दलित सरपंच की हत्या, सवर्णों के खिलाफ लड़ा था चुनाव

गुजरात में दलित सरपंच की हत्या, सवर्णों के खिलाफ लड़ा था चुनाव

राजकोट: गुजरात के अमरेली जिले में एक गांव के दलित सरपंच की सवर्ण समुदाय के तीन लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। वे लोग उनके पद के लिए चुनाव लड़ने के खिलाफ थे।

Bhasha
Updated : March 01, 2017 17:26 IST
murder
murder

राजकोट: गुजरात के अमरेली जिले में एक गांव के दलित सरपंच की सवर्ण समुदाय के तीन लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। वे लोग उनके पद के लिए चुनाव लड़ने के खिलाफ थे।

अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एससी-एसटी प्रकोष्ठ) राजेश परमार ने बताया कि अमरेली में वर्सादा गांव के सरपंच जयसुख मदहद (25) पर तीन लोगों ने कल रात कथित तौर पर हमला कर दिया। इन लोगों ने पिछले साल उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के प्रति धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें-

परमार ने बताया कि कल रात मदहद को आरोपियों ने घर के निकट बुलाया। तीनों लोगों ने लोहे की छड़ और नुकीले हथियार से प्रहार किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को अमरेली सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

अमरेली (तालुका) थाने में आज तीन लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। तीनों में दो आरोपी भाई है।

तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 (समान मंशा से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) और एससी और एसटी (अत्याचार रोकथाम) कानून की धारा तीन (दो)(पांच) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement