नई दिल्ली: देश के कुछ दलित नेताओं और बुद्धिजीवियों ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार, जगजीवन राम की बेटी हैं।
जगजीवन राम की पुण्य तिथि के अवसर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन के सदस्य सूरज भान कटारिया ने कहा, बाबू जगजीवन का देश और समाज की भलाई में बहुत बड़ा योगदान है। खासकर दलितों के सशक्तीकरण में उन्होंने बहुत योगदान दिया है। हमारी मांग है कि उनको भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, जगजीवन राम को किसी पार्टी या विचारधारा से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। वह पूरे दलित समाज और देश के नेता हैं। इस महापुरूष को एक दायरे में सीमित करना उचित नहीं है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, जगजीवन राम के योगदान को याद करना और उनके आदर्शों का अनुसरण करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में दलितों के सशक्तीकरण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
इस मौके पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनभाई जाला, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एल मुरूगन तथा आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक कुमार ने भी जगजीवन राम के योगदान को याद किया।