Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS के दशहरा कार्यक्रम में दलित नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे

RSS के दशहरा कार्यक्रम में दलित नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सालाना दशहरा कार्यक्रम में दलित धार्मिक नेता, संत निर्मल दास महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शानिवार को होगा। निर्मल दास पंजाब में श्रीगुरू साधु रविदास संप्रदाय समाज के प्रमुख हैं।

Reported by: IANS
Updated : September 27, 2017 16:20 IST
rss
rss

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सालाना दशहरा कार्यक्रम में दलित धार्मिक नेता, संत निर्मल दास महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शानिवार को होगा। निर्मल दास पंजाब में श्रीगुरू साधु रविदास संप्रदाय समाज के प्रमुख हैं।

दशहरा (विजयदशमी) पर्व आरएसएस द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस दिन आरएसएस अध्यक्ष नागपुर के रेशमीबाग ग्राउंड पर संघ सदस्यों को संबोधित करते हैं।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने रविवार को अपनी बाल शाखा के लिए आयोजित किए गए सालाना शस्त्र पूजा समारोह में बतौर मुख्य आतिथि मुस्लिम होमियोपैथ डॉक्टर मुनव्वर यूसुफ को आमंत्रित किया था।

निर्मल दास और यूसुफ, दोनों का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आरएसएस के इस दशहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail