नई दिल्ली। देश में अब कोरोना वायरस की टेस्टिंग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और रोजना टेस्टिंग का आंकड़ा 41000 से ज्यादा हो गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर में 24 अप्रैल सुबर 9 बजे तक कुल 541789 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं जिसमें अबतक कुल 23502 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। 23 अप्रैल सुबह 9 बजे तक देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 500542 था, यानि 24 घंटे के दौरान देश में 41 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं।
ICMR की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अबतक देश में हुए कुल 541789 कोरोना वायरस टेस्ट में 525667 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, कुछ लोग ऐसे हैं जिनके सैंपल एक से ज्यादा बार लिए गए हैं। देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग बढ़ने का ही असर है कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि दुनिया के कई बड़े देशों की तुलना में भारत में हुए टेस्ट और उन टेस्टों के बाद पाए गए पॉजिटिव लोगों की संख्या काफी कम है। भारत में हुए कुल कोरोना वायरस टेस्टों में लगभग 4.33 प्रतिशत लोगो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अमेरिका में अबतक लगभग 47.75 लाख टेस्ट हुए हैं और उनमें 18.57 प्रतिशत लोगो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
अगर यूरोप के देशों से तुलना की जाए तो स्पेन में हुए अबतक कुल कोरोना वायरस टेस्टों में 22.90 प्रतिशत, इटली में 12.02 प्रतिशत, फअरांस में 34.11 प्रतिशत, जर्मनी में 7.39 प्रतिशत और ब्रिटेन में 23.66 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी देशों की तुलना में भारत में हालात काफी बेहतर नजर आ रहे हैं।