नई दिल्ली: डी मार्ट स्टोर के सीईओ ग्नेशियस नेविल नोरोन्हा देश के सबसे अमीर सीईओ बन गए हैं। नोरोन्हा के पास 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति है। शेयर बाजार में एंट्री लेने के बाद नोरोन्हा और डी मार्ट को चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्टस की किस्मत बदल गई। इस साल 14 अप्रैल को कंपनी में इग्नेशियस नेविल नोरोन्हा की 2.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार मूल्य 1,074 करोड़ रुपये रहा था। नोरोन्हा ने वित्त वर्ष 2015-16 में मेहनताना के तौर पर 17.95 करोड़ रूपये का घर भी लिया।
- PM मोदी के रोड शो करने पर भड़के लालू, मोदी पर साधा निशाना
- कश्मीर में भारतीय सैनिकों के साथ हुई बदतमीजी पर योगेश्वर दत्त ने दिया ये बड़ा बयान
प्राइम डाटाबेस सूत्रों के अनुसार देश के जितने भी सीईओ हैं उनमें नोरोन्हा सबसे ऊपर है। जबकि दूसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक के सीईओ और एमडी आदित्य पुरी हैं जिनका इक्विटी होल्डिंग्स साल 2016 में 449.5 करोड़ था जबकि तीसरे स्थान पर रेणू सूद कन्नर जिनकी सैलरी और शेयर 379.5 करोड़ रुपये है। वहीं, इंफोसिस के सीईओ और एमडी विशाल सिक्का सूची में दसवें स्थान पर हैं। जबकि टीसीएस के सीईओ और एमडी एन चंद्रशेखरन फिलहाल टाटा सन्स के चेयरमैन चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने मेहनताना के तौर पर 25.6 करोड़ का घर लिए हैं।
डी मार्ट का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्टस मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से अभी भारत की 51वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। इस मापदंड पर इस कंपनी ने अभी टाटा स्टील, सिपला और डॉ रेड्डी लेबोरेट्री को पीछे छोड़ दिया है। एवेन्यू सुपरमार्टस का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस वक्त लगभग 50 हजार करोड़ रुपये है। इस कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर रखने वाले राधाकिशन दमानी (82.2%) कंपनी के रोजाना के प्रबंधन में ज्यादा दखल नहीं देते हैं और उनके इस क्वालिटी की कॉरपोरेट सेक्टर में काफी तारीफ होती है।