Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए NDRF तैयार, 24 टीमें तटवर्ती इलाकों में तैनात

चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए NDRF तैयार, 24 टीमें तटवर्ती इलाकों में तैनात

अरब सागर से उठनेवाले चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद एनडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 14, 2021 12:06 IST
चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए NDRF तैयार, 24 टीमें तटवर्ती इलाकों में तैनात (प्रतिकात्मक तस्वीर)- India TV Hindi
Image Source : PTI चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए NDRF तैयार, 24 टीमें तटवर्ती इलाकों में तैनात (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मुंबई: अरब सागर से उठनेवाले चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद एनडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एनडीआरएफ ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में 24 टीमों को तैनात कर दिया है जबकि 29 टीमें स्टैंडबाय पर हैं, यानि वे पूरी तरह से तैयार हैं और आदेश मिलते ही प्रभावित इलाके की ओर कूच कर जाएंगी। यह जानकारी एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रसाद ने दी। 

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को एक चेतावनी जारी कर कहा कि अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है जिससे गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने कहा, ‘दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप इलाके में आज कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसकी शुक्रवार सुबह तक लक्षद्वीप इलाके में तेज होने की संभावना है।’’ 

उसने एक चेतावनी रिपोर्ट में कहा कि यह शनिवार सुबह तक इसी क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उसके बाद 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। उसने बताया कि उसके उत्तर-उत्तरपश्चिम गुजरात और पाकिस्तानी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि यह 18 मई की शाम तक गुजरात तट के नजदीक पहुंच सकता है। उसने बताया कि इसके कारण दक्षिण कोंकण और गोवा क्षेत्र में शनिवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी तथा रविवार और सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 

महाराष्ट्र के दक्षिण कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिले आते हैं। इसी तरह 17 मई के बाद गुजरात तट पर बारिश होगी। 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। चक्रवाती तूफान के कारण इस क्षेत्र में अगले पांच-छह दिनों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश होने का अनुमान है।

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement