सुपर साइक्लोन अम्फान का भारत के पूर्वी तटीय इलाकों में असर दिखना शुरू हो गया है। अनुमान है कि उफान पर पहुंचकर सुपर साइक्लोन भारी तबाही मचा सकता है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। दोपहर बाद स्थिति खराब होने की आशंका है। केंद्र सरकार ने संबंधित राज्यों को सतर्क करते हुए भारी तबाही की चेतावनी दी है। अम्फान तूफान के आज दोपहर बाद या शाम तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है। चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को कमजोर होकर 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो गया।
महाचक्रवाती तूफान अम्फान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ: