Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हावड़ा ब्रिज पर ढह गए बैरिकेड, देखिए अम्फान तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें

हावड़ा ब्रिज पर ढह गए बैरिकेड, देखिए अम्फान तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बीते बुधवार को 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से 12 लोगों की मौत हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 21, 2020 11:33 IST
The collapsed police barricades at Howrah Bridge after...- India TV Hindi
Image Source : PTI The collapsed police barricades at Howrah Bridge after strong winds due to Cyclone Amphan, at Howrah Bridge, in Howrah on Wednesday.

कोलकाता/भुवनेश्वर/नयी दिल्ली। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बीते बुधवार को 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से 12 लोगों की मौत हुई है। जबकि पांच हजार से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। 

Cyclone Amphan, West Benga

Image Source : PTI
Workers try to restore a power line after a tree fell on it during a storm due Cyclone Amphan, in Burdwan district of West Bengal on Wednesday.

चक्रवात बीते बुधवार अपराह्न में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुयी है। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ। 

landfall, super cyclone Amphan

Image Source : PTI
A tree uprooted blocks a road during heavy rain after the landfall of super cyclone 'Amphan', infront Tipu Sultan Masjid in Kolkata on Wednesday. 

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी 24 परगना जिले में पेड़ उखड़ने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, वहीं हावड़ा में इसी तरह की एक घटना में 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी।

 West Bengal, Cyclone Amphan

Image Source : PTI
A tree falls on power lines during strong winds due to Cyclone Amphan at Kakdwip near Sunderbans area in South 24 Parganas district of West Bengal on Wednesday.

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम और रामनगर उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना के दो जिले पूरी तरह तबाह हो गये। टीवी फुटेज में दीघा तट पर समुद्र की काफी ऊंची लहरें दिखाई दीं। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, वहीं कच्चे मकान गिर गए या क्षतिग्रस्त हो गए।

Cyclone Amphan, South 24 Parganas, West Bengal

Image Source : PTI
Villagers repair a bank that was destroyed by sea waves at Bakkhali due to the landing of Cyclone Amphan, near Sunderbans area in South 24 Parganas district of West Bengal on Wednesday.

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने प्रधान के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया कि चक्रवात तूफान के केंद्र का व्यास 30 किमी का था। कोलकाता में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर से आने वाली खबरों में कहा गया है कि खपरैल मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए। बिजली के खंभे टूट गए या उखड गए।

Cyclone Amphan, impact of Cyclone Amphan

Image Source : PTI
The Kachuberia jetty collapses at Bakkhali due to the impact of Cyclone Amphan, near Sunderbans area in South 24 Parganas district of West Bengal on Wednesday.

अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में पांच मीटर तक का ज्वार उठा जिससे काफी दायरे में आने वाले क्षेत्र जलमग्न हो गए। 

Villagers walk along a deserted road during rain ahead of cyclone 'Amphan' landfall, at Kasba in Birbhum district on Wednesday.

Image Source : PTI
Villagers walk along a deserted road during rain ahead of cyclone 'Amphan' landfall, at Kasba in Birbhum district on Wednesday.

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement