भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने चक्रवात फनि से हुए नुकसान के बाद राज्य में पुनर्निर्माण के लिए विदेशी नागरिकों और प्रवासी भारतीयों से चंदा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके योगदान से ‘कई लोगों को लाभ’ मिलेगा।राज्य के तटीय जिलों में तीन मई को चक्रवात फनि आया था जिसमें एक अनुमान के मुताबिक, 12,000 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था ।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा का राहत कोष अब विदेशी नागरिकों, भारतीय मूल के व्यक्तियों, विदेश में रहने वाले भारतीयों और प्रवासी भारतीयों से मिलने वाला चंदा स्वीकार कर रहा है।’’