Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल के त्रिशूर में 123 किलो सोना बरामद, कस्टम विभाग ने छापेमारी में गिरफ्तार किए 17 तस्कर

केरल के त्रिशूर में 123 किलो सोना बरामद, कस्टम विभाग ने छापेमारी में गिरफ्तार किए 17 तस्कर

केरल के त्रिशूर जिले में कस्टम विभाग ने 23 जगह छापेमारी कर 123 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 17, 2019 16:59 IST
Customs seize 123 kg gold in raids in Kerala...- India TV Hindi
Customs seize 123 kg gold in raids in Kerala (Representative Image)

कोच्चि: केरल के त्रिशूर जिले में कस्टम विभाग ने 23 जगह छापेमारी कर 123 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कस्टम कमिश्नर सुमित कुमार ने कहा कि ‘राज्य में तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन के तहत छापेमारी के दौरान यह सोना बरामद किया है।’

कथित रूप से तस्कर तमिलनाडु के विभिन्न शहरों से जमीन के रास्ते सोना यहां लाए थे क्योंकि शहर से कनेक्ट करने वाला कोई हवाई या समुद्रीय मार्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि 17 लोग कथित तौर पर तस्करी से जुड़े हैं। सभी मौके से भागने की फिराक में थे लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। अपराध में इस्तेमाल किए गए दो वाहन भी बरामद किए गए हैं।

(इनपुट- PTI)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement