Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आतंकी बुरहान बानी की मौत की बरसी से पहले त्राल में कर्फ्यू, सड़कें सील

आतंकी बुरहान बानी की मौत की बरसी से पहले त्राल में कर्फ्यू, सड़कें सील

आतंकवादी बुरहान वानी की मौत की पहली बरसी से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलवामा जिले के उसके होमटाउन त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: July 07, 2017 20:03 IST
Burhan wani- India TV Hindi
Image Source : PTI Burhan wani

श्रीनगर: आतंकवादी बुरहान वानी की मौत की पहली बरसी से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलवामा जिले के उसके होमटाउन त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दक्षिण कश्मीर के जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां व अनंतनाग में वानी के समर्थकों के कई जगहों पर सामने आने के बाद अधिकारियों ने त्राल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया। शहर की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को सील करने के साथ ही पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया है।

अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें सेना, सीआरपीएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल व राज्य पुलिस शामिल हैं।श्रीनगर के पुराने शहर के इलाकों, बारामूला, सोपोर, पुलवामा, अनंतनाग व कुछ अन्य संवेदनशील जगहों पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में शुक्रवार को जमा मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि अधिकारियों ने क्षेत्र में प्रतिबंध लागू कर दिया था।

आपको बता दें कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी बुरहान बानी पिछले साल मारा गया था। बुरहान की मौत के बाद से घाटी में हालात बेहद खराब हो गए थे। सुरक्षाबलों पर पथराव की घटनाएं बढ़ने लगी थी जिसपर काबू पाने के लिए प्रशासन और सेना को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement