नयी दिल्ली: देश में कोविड-19 वैक्सीन की अब तक 42.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को वैक्सीन की लगभग 38,87,028 खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की 18,09,954 खुराक पहली खुराक के रूप में दी गई और वैक्सीन की 1,92,363 खुराक शुक्रवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में दूसरी खुराक के रूप में दी गई। वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 13,52,21,119 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और कुल 57,54,908 ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।
मंत्रालय ने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया है।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में कहा कि देश में कोविड-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और देश में उपयोग में लाये जा रहे वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखने की जरूरत है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि देश में 296 वॉक-इन कूलर और 57,640 आइस-लाइन्ड रेफ्रिजरेटर हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन और नियमित वैक्सीनेशन के लिहाज से ये क्षमताएं पर्याप्त हैं।
पवार ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि देश में वैक्सीन की कमी नहीं है और भारत सरकार कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय अधिकार प्राप्त समूह (एनईजीवीएसी) की सिफारिश पर प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को देने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की खुराक दे रहा है। वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते कुछ वैक्सीनेशन केंद्रों के बंद होने के संदर्भ में यह सवाल पूछा गया था।
उनसे यह भी पूछा गया कि क्या सरकार को पता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक है, उसके बावजूद 10 प्रतिशत से भी कम भारतीयों को कोविड वैक्सीन की एक ही खुराक मिली है। इस पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा है कि 20 जुलाई की स्थिति के अनुसार 18 साल और उससे ऊपर की करीब 34.5 प्रतिशत आबादी ने कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवा ली है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा