नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान का एक वीडियो सामने आया है जो सभी देशवासियों के दिल को झकझोर देगा। तरनतारन के रहने वाले जवान सुखजिंदर ने ये वीडियो शहादत से कुछ देर पहले अपनी पत्नी को भेजा था लेकिन पत्नी के वीडियो देखने से पहले ही सुखजिंदर शहीद हो गए।
ये वीडियो पुलवामा हमले से ठीक पहले का है और बनाने वाले सीआरपीएफ के जवान का नाम सुखजिंदर सिंह है। सुखजिंदर ने ये वीडियो शूट करके अपनी पत्नी सरबजीत कौर को भेजा था लेकिन उन्होंने इसे उनके शहीद होने के बाद देखा। ये वीडियो उस वक्त का है जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। बस में और भी जवान बैठे दिख रहे हैं।
थोड़ी देर बाद ही हाईवे पर आतंकी ने विस्फोटको से भरी कार से टक्कर मारी और सुखजिंदर समेत 40 जवान शहीद हो गए। सुखजिंदर पंजाब के तरनतारन जिले के गंडीविंड गांव के रहने वाले थे। ये वीडियो जवान सुखजिंदर और पुलवामा हमले की शिकार बस का आखिरी वीडियो है। अब उनके बनाए इस वीडियो ने पूरे देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है।