Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीनगर: लकवाग्रस्त बच्चे को CRPF जवान ने खिलाया अपना खाना, भावुक करने वाला है वीडियो

श्रीनगर: लकवाग्रस्त बच्चे को CRPF जवान ने खिलाया अपना खाना, भावुक करने वाला है वीडियो

श्रीनगर में तैनात CRPF के हवलदार इकबाल सिंह का एक लकवाग्रस्त बच्चे को अपना खाना खिलाने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद उन्हें महानिदेशक के प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 14, 2019 17:42 IST
CRPF Havaldar Iqbal Singh deployed in Srinagar feeds his...
CRPF Havaldar Iqbal Singh deployed in Srinagar feeds his lunch to a paralytic child

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात CRPF के हवलदार इकबाल सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपना खाना एक लकवाग्रस्त बच्चे को खिला रहे हैं। वीडियो में हवलदार इकबाल सिंह अपने हाथों से बच्चे को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस स्नेहपूर्ण काम के लिए उन्हें महानिदेशक के प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। 

बच्चे को खाना खिलाने का ये वीडियो 13 मई का है और श्रीनगर के नवाकदल का है, यहां इकबाल सिंह की ड्यूटी लगी हुई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि CRPF की 49वीं बटालियन के ड्राइवर इकबाल सिंह एक बंद दुकान के सामने लोहे की सीढ़ियों पर बैठे एक बच्चे को टिफिन से अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही इकबाल सिंह को सम्मानित किया गया।

बता दें कि हवलदार इकबाल सिंह 14 फरवरी को पुलवामा में हुए CRPF के काफिले पर हमले के दौरान काफिले का ही एक वाहन चला रहे थे। श्रीनगर सेक्टर CRPF ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'मानवता सभी धर्मों की जननी है। 49 बटालियन श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ के हेड कॉन्सटेबल ड्राइवर इकबाल सिंह ने एलओ ड्यूटी पर तैनात श्रीनगर के नवाकदल इलाके में एक लकवाग्रस्त कश्मीरी बच्चे को खाना खिलाया। अंत में, उससे पूछा, 'क्या आपको पानी की आवश्यकता है?' वीरता और करुणा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।'

श्रीनगर सेक्टर CRPF द्वारा हवलदार इकबाल सिंह के वीडियो वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीआरपीएफ ने लिखा कि 'अब तो मजहब कोई ऐसा भी चलाया जाए। जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement