Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CRPF के DG ने कहा, 'सुकमा की घटना को टाला जा सकता था'

CRPF के DG ने कहा, 'सुकमा की घटना को टाला जा सकता था'

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 16, 2018 22:14 IST
Sukma attack
Image Source : PTI Sukma attack

नयी दिल्ली: सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ में हालिया नक्सल हमले को‘ टाला’ जा सकता था। उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान से बख्तरबंद वाहनों को हटाने की संभावना से इंकार किया। गौरतलब है कि हाल में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल (एमपीवी) पर सवार सीआरपीएफ के नौ जवानों की मौत हो गई थी। 

सीआरपीएफ महानिदेशक भटनागर ने कहा कि वह मामले के विवरण में नहीं जाना चाहेंगे। उन्होंने इन क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों से कहा कि वे एहतियात बरतें और अपना अभियान जारी रखें। भटनागर ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। इसे टाला जा सकता था। हम अब उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं कि कैसे अभियान को चलाया गया। सुधार के लिये जो भी कदम उठाने होंगे, उठाए जाएंगे। जांच चल रही है।’’ भटनागर ने कहा कि एमपीवी का काफी इस्तेमाल है और यह नक्सल विरोधी अभियान में उपयोगी है। 

उन्होंने कहा कि किस्टाराम और पलोड़ी के बीच पांच किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सड़क पर आईईडी विस्फोट करके नक्सलियों द्वारा पहले एमपीवी को उड़ाने के बाद दूसरे एमपीवी में सवार जवानों ने नक्सली दस्ते को मुंहतोड़ जवाब दिया। नक्सलियों का यह दस्ता फंसे हुए या घायल जवानों और आघात पहुंचाने के लिये जंगल में मौजूद था। 

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे एमपीवी के बख्तरबंद पर तकरीबन10 गोलियां दागी गईं। इसके भीतर मौजूद जवानों ने विस्फोट के बाद माओवादियों की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, क्योंकि वे सुरक्षित थे।’’यह पूछे जाने पर कि क्या एमपीवी इस तरह के अभियानों में संवेदनशील हैं और इससे बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मारे जा सकते हैं तो भटनागर ने कहा कि बल की इन बख्तरबंद वाहनों को हटाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘नक्सल विरोधी अभियानों में एमपीवी का इस्तेमाल करने की रणनीति है-- कि कब और कैसे उनका इस्तेमाल करना है। वे तैनाती और हालिया हमलों का मुकाबला करने में उपयोगी हैं। आप उन्हें अनुपयोगी नहीं कह सकते।’’ 

डीजी ने कहा कि उस दिन दो एमपीवी के इस्तेमाल के पीछे की जरूरत और तर्क की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी (सीओआई) के तहत जांच की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि वह मुद्दे या एक- दूसरे पर दोषारोपण में नहीं पड़ना चाहेंगे कि कैसे जमीन पर मौजूद सीआरपीएफ के लोगों ने खुफिया सूचनाओं को लिया और स्थानीय पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की उस दिन यात्रा हुई। सीआरपीएफ की212 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) प्रशांत धर भी पुलिस अधीक्षक के साथ थे जब विस्फोट से कुछ मिनट पहले ही वे उस स्थान से गुजरे थे जहां धमाका हुआ था। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य पुलिस के साथ अच्छे तालमेल से काम कर रहे हैं और इस घटना के बावजूद हमारे जवान और अन्य पहले अभियान के लिये तैयार हैं, जैसा वे हमेशा थे।’’ डीजी ने कहा कि आईईडी का पता लगाना छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिये‘ बड़ी चुनौती’ है और सीआरपीएफ जमीन भेदने वाले रडार जैसे कुछ समाधानों की पड़ताल कर रही है। छिपी हुई आईईडी की समस्या की वजह से इन अभियानों में इन वर्षों में सैकड़ों सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और घायल हुए हैं। 

इस बीच, सुरक्षा प्रतिष्ठान में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ जांच में उन परिस्थितियों की जांच की जाएगी कि उस दिन बारूदी सुरंग की मौजूदगी के खिलाफ कैसे कच्ची सड़क को साफ किया गया था, विशेषतौर पर जब सीआरपीएफ- कोबरा के विशेष जंगल लड़ाकू दल की उसी इलाके में उस सुबह माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। 

उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि राज्य पुलिस और जिला आरक्षी बल (DRG) के दल ने वस्तुत: सड़क के एक भाग को ही साफ किया था। इसे शिविर से पलोड़ी में सीआरपीएफ के खोले गए नये शिविर में दोपहर के करीब एमपीवी को ले जाने से पहले साफ किया गया था। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों भागों को अगर साफ किया गया होता तो आईईडी का पता लग जाता और बेशकीमती जीवन को बचाया जा सकता था। हालांकि, यह जांच का हिस्सा है कि क्यों सड़क के एक ही हिस्से को साफ किया गया और क्यों यह काम सीआरपीएफ के दस्ते ने नहीं किया और इसे अन्य बलों पर छोड़ दिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement