नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि UK में पाए गए कोविड-19 वायरस के नए सब-वेरिएंट की वर्तमान में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा जांच की जा रही है। यूके में मिले कोविड-19 वायरस के इस वेरिएंट के मामले भारत के महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी पाए जा चुके है। हालांकि अभी इसके चुनिंदा मामले ही सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राजधानी नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में कहा, "एक टीम नए कोविड-19 वेरिएंट AY.4.2 की जांच कर रही है... ICMR और NCDC की टीमें अलग-अलग वेरिएंट का अध्ययन और विश्लेषण कर रही हैं। यह कितना संक्रामक है, अभी यह कहना गलत होगा। वेरिएंट AY.4.2 की जांच होने दें।"
यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह AY.4.2 strain की जांच कर रही है क्योंकि यह संभवतः डेल्टा संस्करण की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि, यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि यह अधिक गंभीर संक्रमण का कारण बनता है या टीके के खिलाफ अप्रभावी है। यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक वहां अब AY.4.2 के मामले मिलने में तेजी आई है। इसके ग्रोथ रेट डेल्ट के मुकाबेल 17 फीसदी ज्यादा है।