Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में अबतक कोविड-19 टीके की 45 करोड़ से अधिक की खुराक दी गईं : सरकार

देश में अबतक कोविड-19 टीके की 45 करोड़ से अधिक की खुराक दी गईं : सरकार

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक 45 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 15.38 करोड़ खुराक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को मिली हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 29, 2021 6:56 IST
 देश में अबतक कोविड-19 टीके की 45 करोड़ से अधिक की खुराक दी गईं : सरकार
Image Source : PTI/FILE  देश में अबतक कोविड-19 टीके की 45 करोड़ से अधिक की खुराक दी गईं : सरकार 

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोविड-19 से बचाव के लिए अब तक 45 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 15.38 करोड़ खुराक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को मिली हैं। मंत्रालय ने शाम सात बजे तक आए अंतरिम आंकड़ों के हवाले से बताया कि बुधवार को करीब 40 लाख (39,42,457) खुराक दी गईं। इनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 20,54,874 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि 3,00,099 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश- में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है।

राज्यों के पास अब भी टीके की 2.18 करोड़ से अधिक अतिरिक्त खुराकें 

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 2.18 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक टीके की 46,23,27,530 खुराकें प्रदान की हैं। इसके अलावा 1,20,70,820 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है। मंत्रालय ने कहा कि (बुधवार सुबहआठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों को मिलाकर कुल 44,29,95,780 खुराकों की खपत हो चुकी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 2,18,10,422 अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना बाकी है। 

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 रोधी टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। अधिक से अधिक टीके उपलब्ध कराकर टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना दी गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड टीके प्रदान कर उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नए चरण में केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क प्रदान करेगी। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement