Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जयपुर गोल्डन अस्पताल के चेयरमैन ने इंडिया टीवी से कहा-ऑक्सीजन की कमी से गई मरीजों की जान

जयपुर गोल्डन अस्पताल के चेयरमैन ने इंडिया टीवी से कहा-ऑक्सीजन की कमी से गई मरीजों की जान

जयपुर गोल्डन अस्पताल के चेयरमैन डॉ. मनोज शर्मा ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस बात का स्वीकार किया कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 20 से 21 मरीजों की जान चली गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 21, 2021 11:47 IST
जयपुर गोल्डन अस्पताल के चेयरमैन ने इंडिया टीवी से कहा-ऑक्सीजन की कमी से गई मरीजों की जान
Image Source : INDIA TV जयपुर गोल्डन अस्पताल के चेयरमैन ने इंडिया टीवी से कहा-ऑक्सीजन की कमी से गई मरीजों की जान

नई दिल्ली:  जहां एक ओर सरकार की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई थी वहीं जयपुर गोल्डन अस्पताल के चेयरमैन डॉ. मनोज शर्मा ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 20 से 21 मरीजों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि ये बात सब लोग जानते हैं कि कोविड में जब मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है तो उसे ऑक्सीजन की जरूरत होती है। मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जाता है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से लंग्स काम करना बंद कर देते हैं और ऐसी स्थिति में मरीज की मौत हो जाती है।

आपको बता दें कि कल स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने यह जानकारी दी थी कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी था। उन्होंने यह भी बताया ‘‘बहरहाल, कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई थी । महामारी की पहली लहर के दौरान, इस जीवन रक्षक गैस की मांग 3095 मीट्रिक टन थी जो दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई।’’ 

उनसे पूछा गया था कि क्या दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। पवार ने बताया था कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश कोविड के मामलों और मौत की संख्या के बारे में केंद्र को नियमित सूचना देते हैं। उन्होंने बताया ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड से मौत की सूचना देने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।’’ 

उन्होंने कहा ‘‘इसके अनुसार, सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश नियमित रूप से केंद्र सरकार को कोविड के मामले और इसकी वजह से हुई मौत की संख्या के बारे में सूचना देते हैं। बहरहाल, किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन के अभाव में किसी की भी जान जाने की खबर नहीं दी है।’’ 

इनपुट-भाषा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement