Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में सामने आए कोविड-19 के 19,622 नये मामले, कराया जाएगा सीरो सर्वेक्षण

केरल में सामने आए कोविड-19 के 19,622 नये मामले, कराया जाएगा सीरो सर्वेक्षण

केरल में रोजाना हजारों की संख्या में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों के बीच केरल सरकार ने राज्य में सीरो सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 30, 2021 20:43 IST
Covid: Kerala logs 19,622 cases in 24 hours
Image Source : PTI केरल में सोमवार को कोविड-19 से 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गयी।

तिरुवनंतपुर: केरल में सोमवार को कोविड-19 से 132 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गयी जबकि 19,622 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40,27,030 हो गयी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,13,92,529 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। 

विज्ञप्ति के मुताबिक त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,177 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 2,315 और कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,916 नये मामले सामने आए हैं। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 22,563 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,96,317 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,09,493 हो गयी है। 

केरल में रोजाना हजारों की संख्या में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों के बीच केरल सरकार ने राज्य में सीरो सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी। यहां जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण से हमे महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी। अध्ययन से उन इलाकों या आबादी के उस हिस्से की पहचान हो सकेगी, जहां पर संक्रमण कम है। इससे हमें इस बीमारी से लड़ने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।’’

जॉर्ज ने बताया कि पिछला सीरो सर्वेक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कराया था और उसके मुताबिक राज्य के 42.07 प्रतिशत लोगों में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित हो चुकी थी। मंत्री ने कहा, ‘‘आईसीएमआर के पिछले सर्वेक्षण के बाद केरल में वैक्सीनेशन दर में सुधार हुआ है। आईसीएमआर ने राज्यों को स्वयं सीरो सर्वेक्षण करने को कहा है इसलिए केरल ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में एंटीबॉडी की मौजूदगी का अध्ययन करने का प्रस्ताव किया है। अध्ययन में गर्भवर्ती महिलाओं, पांच से 17 साल के बच्चों, आदिवासियों, तटीय इलाकों और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी शामिल किया जाएगा।’’ 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement