Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid-19: दिल्‍ली में 1500 के पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या, 28 लोगों की हो चुकी है मौत

Covid-19: दिल्‍ली में 1500 के पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या, 28 लोगों की हो चुकी है मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 14, 2020 8:55 IST
Covid-19: Number of corona infected patients crossed 1500 in Delhi,- India TV Hindi
Covid-19: Number of corona infected patients crossed 1500 in Delhi,

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन अवधि समाप्‍त होने पर देश को संबोधित करने से पहले कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को लेकर खबर ज्‍यादा अच्‍छी नहीं आई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्‍ली में 14 अप्रैल की सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस‍ित मरीजों की संख्‍या 1500 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1510 हो गई है और यहां 30 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। दिल्‍ली में मंगलवार सुबह तक कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 28 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10363 हो गई है। हालांकि देश के कुल 10363 कोरोना वायरस मामलों में 1000 से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जो संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपने घर जा चुके हैं। लेकिन कोरोना वायरस देश में 339 से लोगों की जान भी ले चुका है।  

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या मंगलवार सुबह तक 2334, तमिलनाडू में 1173 और राजस्‍थान में 873 है। महाराष्‍ट्र में 217 लोग ठीक हो चुके हैं और यहां 160 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडू में 58 लोग अभी तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 लोगों की जान चली गई है। राजस्‍थान में 21 लोग ठीक हो चुके हैं और यहां 3 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement