Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा, देश ने कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज लगाने का आंकड़ा पार किया

स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा, देश ने कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज लगाने का आंकड़ा पार किया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में बताया कि शुक्रवार को देश ने 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है और 40 करोड़ से 50 करोड़ के आंकड़े तक आने में कुल 20 दिन लगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 06, 2021 20:34 IST
50 Crore Vaccinations, 50 Crore Vaccinations India, 50 Crore Vaccinations COVID
Image Source : PTI स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में बताया कि शुक्रवार को देश ने 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है।

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि देश ने 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में बताया कि शुक्रवार को देश ने 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है और 40 करोड़ से 50 करोड़ के आंकड़े तक आने में कुल 20 दिन लगे। इससे पहले सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि कोविशील्ड टीके की मासिक उत्पादन क्षमता 11 करोड़ खुराक से बढ़ाकर 12 करोड़ से अधिक करने और कोवैक्सीन की क्षमता हर महीने ढाई करोड़ खुराक से बढ़ाकर करीब 5.8 करोड़ करने की योजना है। 

'देश में टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ के पार'

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'सबको मुफ्त वैक्सीन' अभियान से आज देश ने 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत को 0-10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन, 10-20 करोड़ में 45 दिन, 20-30 करोड़ में 29 दिन, 30-40 करोड़ में 24 दिन और 40 से 50 करोड़ टीकाकरण में केवल 20 दिन लगे।' वहीं, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 16 जनवरी से 5 अगस्त तक कोविशील्ड की 44.42 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की, वहीं भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की 6.82 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की।


‘कोविशील्ड और कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने का प्लान’
देश में टीकों के विनिर्माण या उत्पादन की क्षमता से संबंधित प्रश्न के उत्तर में पवार ने कहा, ‘जैसा कि निर्माताओं ने बताया है कि कोविशील्ड की मासिक उत्पादन क्षमता 11 करोड़ खुराक प्रति माह से बढ़ाकर 12 करोड़ से अधिक प्रति माह करने की वहीं कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता 2.5 करोड़ खुराक प्रति माह से बढ़ाकर करीब 5.8 करोड़ खुराक प्रति माह करने की योजना है।’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने टीकों को तेजी से मंजूरी देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। कोविड-19 टीकों के क्लिनिकल परीक्षण और मंजूरी के लिए आवेदन के त्वरित निस्तारण की प्रणाली बनाई गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement