Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid-19 India Live News Updates: देशभर में मिले 7579 नए मरीज, एक्टिव मामले हुए कम

Covid-19 India Live News Updates: देशभर में मिले 7579 नए मरीज, एक्टिव मामले हुए कम

Covid-19 India Live News Updates: आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 236 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,147 हो गई। देश में लगातार 46 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और लगातार 149 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 23, 2021 10:42 IST
Covid-19 India Live News Updates lowest coronavirus cases in past 543 days Covid-19 India Live News - India TV Hindi
Image Source : PTI Covid-19 India Live News Updates: देशभर में मिले 7579 नए मरीज, एक्टिव मामले हुए कम

Highlights

  • पिछले 24 घंटों में कोरोना से 236 लोगों की मौत
  • देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 1 लाख 13 हजार 584 हुई
  • मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98. 32 प्रतिशत

नई दिल्ली. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 579 नए मरीज सामने आए हैं। ये पिछले 543 दिनों में सामने आए दैनिक मामलों में सबसे कम हैं। देशभर में पिछले 12 हजार 202 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में सफल भी रहे हैं, हालांकि इस दौरान देशभर में 236 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत भी हुई है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 13 हजार 584 है। कोरोना संक्रमण से जुड़े तमाम अपडेट्स आप पूरे दिन हमारे इस पेज पर पा सकेंगे।

Latest India News

Covid-19 India Live News Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जयपुर के प्राइवेट स्कूल में 11 बजे कोरोना संक्रमित

  • 11:02 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 

  • 11:02 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,66,147 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,747 लोग, कर्नाटक के 38,177 लोग, केरल के 37,675 लोग, तमिलनाडु के 36,388 लोग, दिल्ली के 25,095 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,909 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,397 लोग थे।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पिछले 24 घंटे में जिन 236 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 180 और पश्चिम बंगाल के 14 लोग थे।

  • 10:42 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले, दो मरीजों की मौत

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,544 हो गई। वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,574 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले सोमवार को सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि ठाणे में मृत्यु दर अब 2.03 फीसदी है। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1,38,468 हो गई है और मृतकों की संख्या 3,292 है। 

  • 10:41 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,859 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,13,584 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में कोविड-19 के 543 दिन में सबसे कम दैनिक मामले

    भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,579 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,26,480 हो गई। पिछले 543 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,13,584 हो गई है, जो पिछले 536 दिन में सबसे कम हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement