Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid-19 India Live News Updates: देशभर में मिले कोरोना के 10 हजार 929 नए मरीज, एक्टिव मामले- 1 लाख 47 हजार

Covid-19 India Live News Updates: देशभर में मिले कोरोना के 10 हजार 929 नए मरीज, एक्टिव मामले- 1 लाख 47 हजार

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर इस समय 1.35 प्रतिशत है जोकि लगातार पिछले 33 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.27 प्रतिशत है जोकि पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 06, 2021 22:37 IST
Covid-19 India Live News Updates active cases reduces to 1 lakh 47 thousand Covid-19 India Live News
Image Source : PTI  Covid-19 India Live News Updates: देशभर में मिले कोरोना के 10 हजार 929 नए मरीज, एक्टिव मामले- 1 लाख 47 हजार

नई दिल्ली. भारत में शनिवार को कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई। वहीं, संक्रमण से 392 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,46,950 हो गई। देश में लगातार पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 132 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,972 की कमी आई है, और इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 1,46,950 हो गई, जो कुल मामलों का 0.43 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

 

Latest India News

Covid-19 India Live News Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 8:28 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    तेलंगाना में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,72,203 हो गयी है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

    बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3,963 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,838 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार, 190 मरीजों का सफल उपचार हुआ है, जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 6,64,402 हो गयी है।

  • 8:25 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,546 नए मामले आए, 6,934 रिकवरी हुईं और 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 72,876 है।

  • 8:25 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 108 करोड़ के पार पहुंचा। देश में आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 25 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 6:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओडिशा में कोविड-19 के 208 नए मामले, चार लोगों की मौत

    ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 208 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,43,151 हो गई। वहीं चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,354 हो गई। इससे पहले शुक्रवार को पिछले सात महीने में सबसे कम 170 मामले सामने आए थे। वहीं बृहस्पतिवार को 351, बुधवार को 322, मंगलवार को 327 और सोमवार को 316 मामले सामने आए थे। नए 208 मरीजों में 0-18 साल के 23 बच्चे हैं। इस वायु वर्ग में संक्रमण दर 11.05 फीसदी दर्ज की गई। नए मामलों में से 119 पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं जबकि बाकी 89 मामले स्थानीय संपर्क के हैं। खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 99 मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। राज्य में चार मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,354 हो गई। यहां अब 3,319 मरीजों का उपचार चल रहा है।

     

  • 6:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लद्दाख में कोविड-19 का एक नया मामला, एक मरीज की मौत

    लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,006 हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 209 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 151 जबकि कारगिल के 58 मरीज शामिल हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। इसी अवधि में लद्दाख में कोविड-19 के आठ और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,706 हो गयी। संक्रमण का एक नया मामला लेह से सामने आया। लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 91 हो गयी है।

  • 6:29 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड से एक मरीज की मौत

    आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए, कोविड से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 406 लोग स्वस्थ हो गए। राज्य में अब तक संक्रमण के 20,67,921 मामले सामने आ चुके हैं, 14,392 मरीजों की मौत हो चुकी है और 20,49,961 लोग ठीक हो चुके हैं। ताजा बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में 3,568 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य के दस जिलों में संक्रमण के नए मामले दो अंकों में सामने आए और तीन जिलों में एक अंक में। कृष्णा जिले में पिछले एक दिन में संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। कुरनूल और विजयनगरम में एक-एक मामला सामने आया। 

  • 12:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

    अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,176 हो गयी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के नौ मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,835 हो गयी है। इससे पहले अरुणाचल में बृहस्पतिवार को संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था। बुधवार को सात जबकि मंगलवार को संक्रमण के छह नए मामले सामने आए थे। राज्य में कोविड-19 के 61 मरीजों का उपचार चल रहा है। तवांग जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 11 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद लोहित और पूर्वी सियांग जिले में 10-10 मरीज इलाज करवा रहे हैं। 

  • 12:44 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मिजोरम में कोविड-19 के 513 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

    मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 513 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,539 हो गयी जबकि पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 445 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 162 बच्चे भी शामिल हैं। मिजोरम में संक्रमण की दर घटकर 9.20 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,044 हो गयी है।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। 

  • 12:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश में संक्रमण से अब तक 4,60,265 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,40,362 लोगों की, कर्नाटक में 38,102 लोगों की, तमिलनाडु में 36,204 लोगों की, केरल में 33,048 लोगों की, दिल्ली में 25,091 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 22,903 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 19,201 लोगों की मौत हुई।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 392 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 314 लोगों की मौत के मामले केरल में सामने आए और महाराष्ट्र में 17 लोगों की मौत हुई।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 3,37,37,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail