Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में Coronavirus से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार, कुल मामले तीन लाख के पार

कर्नाटक में Coronavirus से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार, कुल मामले तीन लाख के पार

कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 से 133 और लोगों की मौत हुई, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 5,091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 8,580 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,406 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 26, 2020 22:02 IST
COVID-19 cases breach 3 lakh mark in Karnataka; death toll crosses 5000
Image Source : PTI COVID-19 cases breach 3 lakh mark in Karnataka; death toll crosses 5000

बेंगलुरु: कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 से 133 और लोगों की मौत हुई, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 5,091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 8,580 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,406 हो गई।  वहीं, इस अवधि में 7,249 मरीज ठीक हुए हैं।

Related Stories

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,11,688 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 83,608 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 760 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं। इसके मुताबिक, बुधवार को सामने आए नए मामलों में से अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 3,284 नये मरीज सामने आए जबकि मौत के नए मामलों में से 31 लोग इस क्षेत्र से संबंधित थे। 

संक्रमण से होने वाली मौत के मामलों में से मैसूर में 20, दक्षिण कन्नड़ में 11, धारवाड़ में आठ, बेल्लारी में सात, कोप्पल में छह , बगलकोट, बेलगावी और दावणगेरे में पांच-पांच,हसन में चार, कोल्लर, तुमकुरु और विजयपुरा में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई राज्य में अब तक 25,80,621 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement