Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. COVAXIN:हैदराबाद के NIMS में COVID-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की प्रक्रिया शुरू

COVAXIN:हैदराबाद के NIMS में COVID-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की प्रक्रिया शुरू

COVID-19 के इलाज के लिए विकसित किए गए टीके 'कोवेक्सिन' (Covaxin) के क्लीनिकल ट्रायल (को आयोजित करने की प्रक्रिया मंगलवार को हैदराबाद के निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (NIMS) में शुरू की गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 07, 2020 21:31 IST
COVAXIN:हैदराबाद के NIMS में COVID-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की प्रक्रिया शुरू
Image Source : INDIA TV COVAXIN:हैदराबाद के NIMS में COVID-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की प्रक्रिया शुरू 

हैदराबाद: COVID-19 के इलाज के लिए विकसित किए गए टीके 'कोवेक्सिन' (Covaxin) के क्लीनिकल ट्रायल (को आयोजित करने की प्रक्रिया मंगलवार को हैदराबाद के निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (NIMS) में शुरू की गई। राज्य सरकार द्वारा संचालित इस अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

NIMS के निदेशक डॉ के मनोहर ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' हम स्वस्थ लोगों का चयन करेंगे और उनके खून के नमूने लेकर नयी दिल्ली में नामित प्रयोगशालाओं में भेजेंगे। वे हरी झंडी देंगे। इसके बाद जिन लोगों को दवा दी जानी है, उनकी जांच के बाद, पूरी निगरानी में टीके की पहली खुराक दी जाएगी।'' 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ICMR) ने टीके के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 चिकित्सा संस्थानों एवं अस्पतालों का चयन किया है, जिनमें NIMS भी शामिल है। चिकित्सा अधिकारी ने कहा, '' हर चीज आईसीएमआर को भेजी जाएगी, जहां आंकड़ों का विश्लेषण किया जाता है। हमने पहले ही लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। हम सबसे पहले कैमरे पर व्यक्ति की सहमति लेंगे।'' 

क्लीनिकल ट्रायल के लिए कुल कितने लोगों की आवश्यकता होगी, इस पर मनोहर ने कहा कि कम से कम 30 लोगों की जरूरत होगी। आईसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने COVID-19 के इलाज के लिए ''कोवेक्सिन'' टीका विकसित किया है। भारत के दवा महानियंत्रक की ओर से हाल में इस टीके के मानव परीक्षण की अनुमति दी गई थी।  (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement