नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की काउंटर बुकिंग दो से तीन दिनों में शरु होने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संबित पात्रा के साथ लाइव बातचीत में आज इसकी जनकारी दी। उन्होनें यह भी बताया कि रेल विभाग कल से 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकटों की बुकिंग शुरू करेगा। इस दौरान यह भी देखा जाएगा की काउंटर पर बुकिंग शुरु होने पर भीड़ लगने जैसी स्थिती उत्पन्न ना हो।
रेल मंत्री ने बताया कि इससे पहले जिन लोगों ने काउंटर बुकिंग की थी और जिनको अबतक रिफंड नही मिल पाया वो रेल काउंटर पर बुकिंग शुरु होने के बाद वहां जाकर रिफंड ले सकेंगे। पीयूष गोयल ने बताया कि कुछ दिनों में और ट्रेन सेवाएं भी शुरु की जाएंगी।
उन्होनें बताया कि आज से 100 रूटों पर चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन पूर्वोत्तर में चक्रवात की वजह से इंटरनेट की परेशानी के कारण 75 रूटों की ही बुकिंग शुरू हो पाई है। गोयल ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से शुरु हुई ऑनलाइन बुकिंग के लिए मात्र ढाई घंटों में 5 लाख टिकट बिक गए है।