नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल तीन सत्र हुए जिसमें कम्यूनिकेशन, टाइम मैनेजमेंट, व्यक्तिगत कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मंत्रिपरिषद की बैठक में मनसुख मांडविया और धर्मेंद्र प्रधान ने प्रजेंटेशन दिया। कुल तीन सत्र में से पहले सत्र में मनसुख मांडविया ने और दूसरे सत्र में धर्मेंद्र प्रधान ने प्रजेंटेशन दिया। जबकि तीसरे स्त्र में अन्य मंत्रियों से राय ली गई। तीनों सत्र के दौरान बीच-बीच में प्रधानमंत्री अपनी बात जोड़ते थे। इसके साथ ही सादा जीवन और उच्च विचार पर जो दिया गया।
दरअसल मंत्रिपरिषद की यह बैठक एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम की तरह था। इसमें चप्रभावी कम्युनिकेशन कैसे करना चाहिए, समय का प्रबंधन कैसे करना चाहिए, मंत्रियों की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए, जनता से संपर्क कैसे करें, इन बातों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही वैक्सीनेशन पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा के प्रमुख बिंदु
- प्रभावी कम्युनिकेशन कैसे करना चाहिए
- समय का प्रबंधन कैसे करना चाहिए
- व्यक्तिगत कार्य क्षमता और प्रदर्शन
- उत्पादकता को कैसे बढ़ाएं
- संबंधित विभाग से अपना जुड़ाव बढ़ाने के तरीके
- दायित्वों और जिम्मेदारियों का निर्वाह कैसी करें ।
आपको बता दें कि ऐसी कुल 7 बैठक होनी है। यह पहली बैठक थी। आगे और 6 बैठक होगी। आमतौर पर यह बैठक राष्ट्रपति भवन में आयोजित नहीं होती है लेकिन इसबार इसे राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।