नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है, कल तक यह आंकड़ा 110 था। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। वहीं पृथक वास केन्द्र बनाए जाने को लेकर आसनसोल जिले के चारुलिया में स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निकाय यहां के स्वास्थ्य केन्द्र को पृथक वास केन्द्र में तबदील कर रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जब स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय निकाय के अधिकारी मौका-मुआयना करने पहुंचे तो स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए और धक्का-मुक्की करने लगे। आसनसोल पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और अपशब्द कहे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल को पहुंचते देख स्थानीय लोगों ने उनके वाहनों पर पत्थर फेंके।
उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हमें लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।’’ अधिकारी ने बताया कि चारुलिया थाने के प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें कुछ स्थानीय लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,363 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम से अब तक मरने वालों की संख्या में 29 का इजाफा हुआ है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1463 की बढ़ोतरी के साथ 10815 पर पहुंच गयी है। अब तक 1189 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 9272 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं।
(इनपुट-भाषा)