Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: पश्चिम बंगाल में घर-घर जाकर खाना पहुंचाएगी पुलिस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान

Coronavirus: पश्चिम बंगाल में घर-घर जाकर खाना पहुंचाएगी पुलिस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान

लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में पुलिस लोगों के घर-घर जाकर खाना पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इसका ऐलान किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 25, 2020 16:08 IST
Chief Minister Mamata Banerjee- India TV Hindi
Chief Minister Mamata Banerjee

कोलकाता: लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में पुलिस लोगों के घर-घर जाकर खाना पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इसका ऐलान किया। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि खाने की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन दरवाजे पर खाना पहुंचाने की ज़िम्मेदारी लेंगे और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे।"

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन के पहले दिन पश्चिम बंगाल के एक बड़े हिस्से में बुधवार को सड़कें पूरी तरह से खाली रहीं लेकिन कोलकाता के कई बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति रही। सामाजिक दूरी बनाए रखने के सुझाव के बावजूद लोग बाजारों में उमड़ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू के लिए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी। 

सुबह निजी वाहन सड़कों पर नहीं दिखे वहीं आवश्यक वस्तुओं से संबंधित इकाइयों को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे। प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और हवाईअड्डे सुनसान थे। केवल कुछ पुलिस वाहन और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन ही सड़कों पर दिख रहे थे। हॉकरों ने लगातार दूसरे दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में समाचार पत्र वितरित नहीं किए। 

बड़े पैमाने पर लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद, शहर के कुछ हिस्सों में लोग आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजारों में देखे गए। गैस एजेंसियों के बाहर लोगों की कतार लगी हुयी थी और वे लॉकडाउन के मद्देनजर अतिरिक्त एलपीजी सिलेंडर खरीद रहे थे। पुलिसकर्मी लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए अपील कर रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार किराना, रसोई गैस सिलेंडर और खाद्यान्न की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। 

ऐसे ही सभी हालातों के बीच मुख्यमंत्री बनर्जी ने आज यह ऐलान कर दिया कि पश्चिम बंगाल पुलिस राज्य में लोगों के घर-घर जाकर खाना पहुंचाएगी। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित नौ लोगों में से एक की मौत हो गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement