Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान

Coronavirus: पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे पश्चिम बंगाल राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 24, 2020 16:50 IST
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- India TV Hindi
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे पश्चिम बंगाल राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। यह लॉकडाउन मंगलवार शाम 5 बजे से 31 मार्च तक रहेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका ऐलान किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा।' उन्होंने कहा कि हालातों का जायजा लेने के बाद यह फैसला किया गया है। इससे पहले कोलकाता समेत कुछ दूसरे शहरी क्षेत्रों में सोमवार से ही लॉकडाउन कर दिए गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अचानक ही कोलकाता की सड़कों पर सरप्राइज विजिट के लिए निकली थीं। इस दौरान ममता बनर्जी सड़कों पर घूमीं। उन्होंने चेक किया कि लोग लोगडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसके बाद ममता बनर्जी आरजी कर अस्पताल पहुंचीं। यहां उन्होंने अस्पताल की स्थितियों का जायजा लिया। इसी के साथ आज सभी तरह की स्थितियों को देखने के बाद उन्होंने कोलकाता सहित कुछ शहरी इलाकों से बढ़ाकर लॉकडाउन को पूरे राज्य में लागू करने का ऐलान किया।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह राज्य में कोरोना वायरस से पहले मौत थी। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा था कि कोलकाता शहर के निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 57 वर्षीय मरीज का इलाज चल रहा था और सोमवार को उनकी मौत हो गई। कोविड-19 संक्रमण के चलते राज्य में यह पहली मौत का मामला है।

उन्होंने कहा था, "मरीज को साल्ट लेक स्थित एएएमआरआई हॉस्पिटल के आईसीसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, जहां सोमवार दोपहर को कार्डिएक अरेस्ट (दिल्ली का दौरा पड़ने) के बाद उनकी मौत हो गई।" गौरतलब हो कि कोलकाता के दो जांच केंद्रों एसएसकेएम और एनआईसीईडी से शनिवार शाम को आई जांच रिपोर्ट के बाद उत्तरी उपनगर के दमदम निवासी व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement