नई दिल्ली: राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक देने का काम शुरू हुआ। आज सात हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में शनिवार तक 80 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका दिया जा चुका था।
मंत्रालय ने कहा कि शनिवार शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 1,69,215 सत्रों में 80,52,454 लाभार्थियों को टीका दिया गया है। इनमें 59,35,275 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 21,17,179 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं। मंत्रालय ने कहा, “कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने वाले लाभार्थियों को 28 दिन बाद आज दूसरी खुराक दी गई।"
मंत्रालय ने कहा, "डीजीसीआई के मुताबिक दूसरी खुराक चार से छह सप्ताह बाद दी जानी है। आज 7,668 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।” मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 4,434 सत्रों में शाम छह बजे तक 84,807 लाभार्थियों को टीका दिया गया।
केरल में मिले सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस
देश में फिलहाल सबसे ज्यादा केस केरल में ही मिल रहे हैं। शनिवार को यहां कोरोना के 5,471 नए मामले सामने आए और 16 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9,99,523 हो गया है और मृतकों की संख्या 3,970 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 85,969 नमूनों की जांच हुई है।
उन्होंने बताया कि अब राज्य में संक्रमण दर 6.36 फीसदी है। मंत्री ने कहा, ‘‘ अब तक राज्य 1,05,26,236 नमूनों की जांच करवा चुका है।’’ उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को 5835 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक कोविड-19 के 9,31,706 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फिलहाल 63,581 मरीज उपचाराधीन हैं।’’
केरल के बाद महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा केस
केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,611 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,60,186 हो गयी, जबकि संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 51,489 पर पहुंच गया है ।
अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को स्वस्थ हुए 1,773 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 19,74,248 लोग ठीक हो चुके हैं और 33,269 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं, मुंबई से संक्रमण के 529 नए मामले आए तथा छह और मरीजों की मौत हो गयी। मुंबई में अब तक 3,13,431 मामले आए हैं और 11,415 लोगों की मौत हुई है।