Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से सभी वीज़ा अप्वाइंटमेंट किए रद्द

Coronavirus: भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से सभी वीज़ा अप्वाइंटमेंट किए रद्द

अमेरिका में कोरोना वायरस के खौफ से नेशनल इमरजेंसी लागू होने के बाद भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से सभी वीज़ा अप्वाइंटमेंट रद्द कर दिए हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 14, 2020 11:08 IST
Coronavirus: भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से सभी वीज़ा अप्वाइंटमेंट किए रद्द- India TV Hindi
Coronavirus: भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से सभी वीज़ा अप्वाइंटमेंट किए रद्द

नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस के खौफ से नेशनल इमरजेंसी लागू होने के बाद भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से सभी वीज़ा अप्वाइंटमेंट रद्द कर दिए हैं। इसका मतलब ये है कि अगर कोई भारतीय अमेरिका जाना चाहता है तो उसका अमेरिका जाना टल सकता है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। 

Related Stories

राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्यों को 50 अरब डॉलर दिए जाएंगे। अमेरिका में अब तक 41 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि आधी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस की वजह से रोज़ कई लोगों की मौत हो रही है। कोरोना वायरस लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है।

चीन में अबतक कोरोना से 3,177 लोगों की मौत हो चुकी है, इटली में 1,266 लोगों की मौत हुई है। ईरान में 514, स्पेन में 133 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके है। फ्रांस में 79 लोगों की मौत हो चुकी है तो दक्षिण कोरिया में 71 लोग काल के गाल में समा चुके है। जापान में भी 19 लोगों की सांसों पर कोरोना भारी पड़ा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement