इरोड: कोरोना वायरस से संक्रमित थाईलैंड के 6 नागरिकों को स्वस्थ होने के बाद तमिलनाडु के इरोड में स्थित अस्पताल से छुट्टी मिल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी वीजा संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को चेन्नई की पुजहल जेल में भेजा गया है। इन्हें जिले के पेरूनदुरई IRT सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिली थी। अदालत ने इन्हें 23 अप्रैल तक कस्टडी में भेज दिया था, और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की इजाजत दी थी।
‘कोरोना पीड़िता होने के बावजूद इस्लामिक उपदेश दे रहे थे’
पुलिस ने बताया कि सभी को सोमवार रात में पुलिस सुरक्षा के बीच पुजहल जेल भेजा गया। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अस्पताल के पृथक वार्ड के बाहर भी पुलिस कर्मी तैनात रखे गए थे। स्थानीय तहसीलदार की शिकायत के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। थाईलैंड के इन नागरिकों के पास पर्यटक वीजा है और ये कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद भी इस्लामिक उपदेश के कार्य में लगे थे।
थाईलैंड से आए थे 7 नागरिक, एक की अस्पताल में हुई थी मौत
थाईलैंड के 7 नागरिकों का एक ग्रुप तमिलनाडु के इरोड में 3 सप्ताह पहले आया था और कोल्लमपलयम आवासीय इकाई परिसर में रूका था और उपदेश के काम में लगा था। इनमें से एक की मौत गुर्दे संबंधी शिकायतों की वजह से कोयंबटूर के एक सरकारी अस्पताल में हो गई थी। इसके बाद बाकी 6 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। थाईलैंड के इन सभी नागरिकों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।